माननीय की सिफारिश पर पंचायत सचिव को मिला ईमानदारी का इनाम

-पंचायत सचिव का किया गया रूधऊ मुस्तिकल में स्थानान्तरण
-पूरे मामले की अंतरिम जांच रिपोर्ट का काउंट डाउन शुरू,
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क टीम
हरीश गौड़
फिरोजाबाद।
जनाब इसे कहते हैं सत्ता का दुरूपयोग करना।
बिना टेंडर के हो रहे विकास कार्य का पेमेंट पास न करने पर पंचायत सचिव को माननीय की सिफारिश पर स्थानान्तरण का तोहफा मिला। उसे उस ग्राम पंचायत से हटाकर रूधऊ मुस्तिकल में स्थानान्तरण कर दिया गया। वहीं भ्रष्टाचार के गारे से हुए इंटरलाॅकिंग कार्य का भुगतान अब सरकारी खजाने से होगा या फिर जिला पंचायत राज अधिकारी इस कार्य को श्रमदान घोषित करेंगे। ये देखना अब बाकी है। इसका भी काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है।
विकास खंड टूंडला के ग्राम पंचायत हिम्मतपुर के मजरा पखरपुरा में इंटरलाॅकिंग कार्य हुआ है। पंचायत सचिव के अनुसार यह कार्य बिना टेंडर और पत्रावली प्रक्रिया पूर्ण किए चुपचाप प्रधान द्वारा कराया गया। जिसका भुगतान पास करने के लिए सचिव पर दवाब बनाया गया। सरकारी नियमों के विपरीत जाकर भुगतान करने से इन्कार करना ग्राम पंचायत सचिव मानप्रताप सिंह को भारी पड़ गया। मामला एक माननीय के पास जा पहुंचा। माननीय ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सरकारी खजाने से भुगतान करने के लिए पंचायत सचिव को कह दिया, लेकिन पंचायत सचिव अपनी जिद पर ही अड़ा रहा। उसने सरकारी खजाने से नियमों के विपरीत हुए इस कार्य का भुगतान करने से साफ इन्कार कर दिया। जिसको लेकर अब बात माननीय के मान-सम्मान पर आ गई। जिसके बाद शुरू हुआ माननीय द्वारा सिफारिशों का दौर। पंचायत सचिव के अनुसार उसको ग्राम पंचायत से ही स्थानान्तरण करवा दिया गया। माननीय की सिफारिश के बाद पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत से स्थानान्तरित करके रूधऊ मुस्तिकल भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत राज अधिकारी फिरोजाबाद नीरज सिन्हा ने भी पूरा मामला संज्ञान में लेने के बाद मामले की जांच कराए जाने के निर्देश निर्गत कर दिए। उन्होंने टेंडर और पत्रावली प्रक्रिया के पूर्ण होने या न होने की पूरी जांच रिपोर्ट अधीनस्थों से मांग ली। जिन्हें सोमवार तक का समय भी दिया गया था। अगर सरकारी नियमों के अनुसार इस कार्य का टेंडर और पत्रावली प्रक्रिया पूर्ण हुई होगी, तब तो सरकारी खजाने से इस कार्य का भुगतान निर्गत किया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में इसे श्रमदान घोषित कर दिया जाएगा। जिसका काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है।
जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान,सीडीओ डीपीआरओ, जांचोपरांत कार्यवाही करने का दिया आश्वासन!
फिरोजाबाद।
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क पर पब्लिश हुई इस खबर का संज्ञान जिला प्रशासन ने गम्भीरता पूर्वक लिया है। जिसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी फिरोजाबाद नीरज सिन्हा ने भी इस मामले की गंभीरता से जांच करने और जांचकर निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इधर, पूरे प्रकरण में सीडीओ दीक्षा जैन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है गम्भीरता पूर्वक इस विषय को दिखाया जाएगा, दोषी पाए जाने पर जांचोपरांत वैधानिक कार्यवाही ! सुनिश्चित कराई जाएगी।