मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान बूथों पर दिलाई गई शपथ

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट संजीव भदौरिया
बकेवर( इटावा) । जनपद इटावा के अंतर्गत आने वाले विकासखंड महेवा के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों के प्राथमिक विद्यालयों में आज 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर विद्यालयों में बूथ लेवल अधिकारी एवं पदाविद उपस्थित रहे।


इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी पदाविदएवं उपस्थित मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई क्षेत्र के ग्राम फतेहपुरा महासिंहपुरा नगला कले रमउपुरा परसोली गौतमपुरा महिपालपुर नंदपुरा व्यास पुरा करौंदी क्षेत्र सहित क्षेत्र के तमाम गांव की विद्यालयों में आज मतदान दिवस के रूप में मनाया गया एवं उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई गई इस अवसर पर मताधिकार के प्रयोग के अधिकार और उसके लाभ भी गिनाए गए एवं आगामी चुनाव में एकजुटता के साथ मतदान अवश्य किया जाए इसके बारे में भी बताया गया एवं शपथ दिलाई गई ।