दिग्विजय रथ का नगरा मे भव्य स्वागत के साथ देव पूजन

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया। हनुमान दिग्विजय रथ यात्रा का नगरा बाज़ार के हनुमान चौक पर पहुँचते ही दर्शनार्थियों के जयकारे से वातावरण गुंजाइयमान हो उठा. शंकराचार्य परिषद द्वारा भारत मे धर्म की स्थापना के उद्देश्य से भारत भ्रमण पर निकला किसकिन्धा से हनुमन्त दिग्विजय रथ यात्रा शनिवार को क्षेत्र मे पहुंंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं सहित श्रद्धालुओं ने नेतृत्वकर्ता शाम्भवी स्वामी आनन्द स्वरुप महाराज का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया. स्वर्ण जड़ित भव्य मन्दिर मे शिव दरबार, राम दरबार, हनुमानजी अपने माता अंजना सहित देवी देवताओं के साथ विराजमान हैं. रथ के आगमन होते ही लोगों ने पुष्प वर्षा करना शुरु कर दिया तथा मन्दिर का फाटक खुलते ही श्रद्धालुओं ने वैदिक मन्त्रोच्चार क बीच विधि विधान से पूजन अर्चन की. इस अवसर पर लोगों मे हर्षोल्लास भरा माहौल रहा. इस मोक पर शंकराचार्य परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरुप महाराज ने कहा कि यात्रा का मूल उद्देश्य भारत मे धर्म की स्थापना के साथ भारत हिन्दू राष्ट्र बने यही परिकल्पना को लेकर रथ यात्रा निकाली गयी है. इस मौके पर जयप्रकाश जायसवाल, सुज़ीत महाराज, राजू सैनी, राजीव सिंह चन्देल, अमरेन्द्र सोनी, पंकज प्रसाद, योगेन्द्र यादव, काशी नाथ जायसवाल, दीपक राम, पवन जायसवाल, राहुल शर्मा, बरिष्ठ सोनी, मुन्ना गणपति, बृजेश सिंह, बब्लू कसेरा आदि जनमानस उपस्थित रहे.