नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष व सभासदो का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटलन्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT70034
रसडा (बलिया) स्थानीय नगर के गांधी पार्क के प्रागण मे नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष व सभासदो का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शुक्र्वार को किया गया जिसमे नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल को उप जिलाधिकारी रसड़ा सदानंद सदानंद सरोज ने दिलाई, तत्पश्चात नगर के 25 वार्डो सभासदो को भी शपथ एस डी एम रसडा ने दिलाई ।इस दौरान उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज व क्षेत्राधिकारी ने अपने ससम्बोधन नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल विधायक सभासदो ईमानदारी सब को एक समान उनक किसी तरह के समस्या का समाधान करने का बचन दोहराई उनकी समस्या का निराकरण सेवा भाव से किसी धर्म जाति सम्प्रदाय का बिना भेद भाव से करने का बचन दिलाया कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल के साथ उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज ने भारत माता के चित्र पर पुष्प व मल्यायापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर नगर सम्मानित प्रबुद्ध लोगो की उपस्थित से गांधी पार्क भर गया था नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल को जयसवाल समाज, मद्धेशिया समाज व समाज के लोगो के अलावा सर्व समाज के लोगो ने अपने चेयरमैन का बढ चढ़ कर स्वागत व आशिर्बाद दिया इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष ने राजभर समाज का स्वागत अभिवादन किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता दीना नाथ सिंह व संचालन ओम जी वर्नवाल ने किया।