उत्तर प्रदेशलखनऊ

आगामी 15 अगस्त तक जरूरतमंदों को मिलेगा रक्तकोष का लाभ

रक्त के लिए अब जरूरतमंदों को नही पड़ेगा भटकना

केंद्र व राज्य की औषधीय निरीक्षण टीम ने परखी हकीकत

मशीनरी की उपलब्धता पूर्ण, कागजी प्रक्रिया अभी भी अपूर्ण

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
01 जून 2023

#औरैया।

गुरुवार को 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में बने रक्तकोष का केंद्र व राज्य सरकार की टीम ने निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने एरिया की नाप जोख कर मशीनों को यथास्थान स्थापित करने के निर्देश दिए। बताया कि ब्लड सेंटर शुरू होने में कुछ बिंदुओं पर अभी खामियां हैं। कागजी प्रक्रिया भी अभी पूरी करानी है। जिसके लिए एक सप्ताह के अंदर पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत दोबारा निरीक्षण पर लाइसेंस प्रक्रिया शुरू होगी। 15 अगस्त 2023 से पहले ब्लड बैंक की सुविधाएं मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
शहर स्थित 600 यूनिट की क्षमता वाला रक्त कोष केंद्र के संचालन में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा। यदि जिम्मेदार प्रक्रिया पूर्ण करने में दिलचस्पी दिखाएं। सेंट्रल ड्रग स्टेंडर्ड कंट्रोल आर्गनाइजेशन नार्थ जोन गाजियाबाद के केंद्रीय औषधीय निरीक्षक व चिकित्सा उपकरण अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह व औषधीय निरीक्षक इटावा रजत कुमार पांडेय ने संयुक्त निरीक्षण किया। कहा कि यहां पर मशीनें व अन्य संसाधनों की उपलब्धता पर्याप्त हैं। अवर अभियंता राजन खन्ना से एरिया का नाप तोल कराकर मशीनों को चिह्नित स्थानों पर स्थापित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ब्लड डोनेशन से संबंधित , सटेंडर्ड आपरेटिंग प्रासीजर बाकी है। अभी तक ब्लक बैंक के नाम से बने अभिलेखों में बदलाव कर ब्लड सेंटर किया जाना है। सेंटर पर ब्लड के प्रेरक चित्र होने चाहिए। एक बड़ा सा बोर्ड ब्लड सेंटर का लगाया जाए। प्रभारी रक्त कोष डा. श्वेता दंदेलिया को एक सप्ताह के अंदर अधूरी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कराने को कहा। इसके उपरांत दोबारा निरीक्षण पर लाइसेंस प्रक्रिया की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। इस मौके पर पैथालाजिस्ट डा.परीक्षित, चिकित्साधिकारी डा.प्रियेश प्रताप सिंह, सीनियर लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार सिंह, एलटी रवि प्रकाश आनंद, आदर्श कुमार यादव, विनय कुमार मौर्या, अर्चना सचान, शिवपाल सिंह, आलोक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button