उत्तर प्रदेशलखनऊ

विनय शंकर जायसवाल ने कराई विशाल शिव चर्चा..!

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार

रामलीला मैदान रसडा़ में हुआ शिव महोत्सव

रसडा़ (बलिया) मंगलम सेवा संस्थान रसड़ा के द्वारा आयोजित शिव महोत्सव श्रीनाथ बाबा मठ की स्थिति रामलीला मैदान मे मंगलवार को आयोजक समाज सेवी विनय कुमार जायसवाल ने कराई विशाल शिव चर्चा ।
शिव चर्चा मे आए गाजीपुर से अंजनी दास ने कहा कि भगवान शिव गुरुओ के गुरु हैं इनका भजन पूजन इनके शरण मे जाने से समस्त दुःख का नाश होता है। संगीत मय शिव चर्चा के दौरान प्रेत बाधा से ग्रसित महिलाओं को झूमते हुए देखा गया लोग यह समझने में परेशान थे विश्वास में अंधविश्वास है ।

अंधविश्वास में ही विश्वास है, जहां सरकार अंधविश्वास को दूर करने के लिए तरह तरह के आयोजन करवाती है वही इस तरह के आयोजन में अंधविश्वास देखने को मिलता है सवाल यह उत्पन्न होता है जो महिलाएं झूम रही थी ओ रोग से ग्रसित थी कि वास्तव में प्रेत बाधा थी, इसके लिए सरकार को चाहिए ऐसे आयोजनों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जाए जिससे अंधविश्वास से पर्दा उठ सके। शिव महोत्सव में हजारों हजार की महिलाएं दूरदराज क्षेत्रों से आयी थी ,अपना घर द्वार छोड़कर ऐसे आयोजनों में 3 से 4 घंटे चलते हैं सारे परिवारिक दायित्व छोड़ भाग लेती है। चर्चा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह व नगर पालिका परिषद रसडा़ के अध्यक्ष पद संभावित प्रत्याशी विनय शंकर जायसवाल ने भगवान शिव की पूजा करके शुरू की अंजनी दास ने आयोजक वसहयोगियो को धन्यवाद ज्ञापित किया वही आयोजक उपस्थित भक्तों का आभार प्रकट किया, शिव चर्चा बारिश की वजह से 3 घंटे के बजाय डेढ़ घंटे में ही समाप्त हो गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button