रंजीत प्रताप बालिका विद्यालय का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

हाईस्कूल में अनिता राजपूत और इंटर में तान्या सिंह पहले स्थान पर रही
*हाईस्कूल में अग्रिम यादव छात्रों में प्रथम स्थान पर रहे*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम औरैया उप्र. ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम*
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में कस्बे के मानस इंटर कालेज और रंजीत प्रताप बालिका इंटर कालेज के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। दोनो कॉलेजों में टॉप टेन की सूची में छात्राओं ने बाजी मार ली है।
रंजीत प्रताप बालिका विद्यालय में हाईस्कूल विज्ञान वर्ग की छात्रा अनीता राजपूत ने 516अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।वही दूसरे स्थान पर 513अंक पाकर आयुषी सिंह रही।विद्यालय में तीसरे स्थान पर अग्रिम यादव ने 486 अंक प्राप्त कर छात्रों में प्रथम स्थान हासिल किया है।
इंटर बोर्ड परीक्षा में भी रंजीत प्रताप बालिका विद्यालय की छात्राए आगे रही । तान्या सिंह ने 424अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।दूसरे स्थान पर 406अंक प्राप्त कर नीवि सिंह रही।तीसरे स्थान पर 389अंक हासिल कर दिव्यांजलि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।छात्र छात्राओं के बेहतर परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह राजावत,सत्यभान सिंह,अमित सिंह,संदीप विजय सिंह यादव आदि स्टाफ ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्वल भविय की कामना की है।



