उत्तर प्रदेशलखनऊ

पैरालंपिक के क्षेत्र में दिव्यांगों को आगे कर दिलाएं नई पहचान-जिलाधिकारी।

जनपद में दिव्यांग व्यक्तियों का पुनः सत्यापन सुनिश्चित कराएं-जिलाधिकारी।

शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक दिव्यांग को दिया जाना करें सुनिश्चित- जिलाधिकारी।

पैरालंपिक के क्षेत्र में दिव्यांगों को आगे कर दिलाएं नई पहचान-जिलाधिकारी।

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
02 अगस्त 2023

दिव्यांगजनों को सशक्त करने एवं उन्हें सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आहूत की गई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संचालन के विषय में चर्चा की,  जिसमें यह तथ्य संज्ञान में आया कि 2 बार निरीक्षण में केंद्र 2 कमरों में ही संचालित पाया गया एवं केंद्र पर 12 कर्मचारियों की स्वीकृति के सापेक्ष मात्र 06 कर्मचारी ही कार्यरत दिखे, जिस के क्रम में संचालक के रूप में स्थापित एजेंसी प्रमिला कटियार चैरिटेबल एंड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य द्वारा बताया गया कि केंद्र 8 कमरों में संचालित है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को 1 सप्ताह बाद पुनः निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होनें जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के कार्यों को प्रदर्शित करने हेतु इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने लोकल लेवल कमिटी द्वारा संरक्षक नियुक्ति हेतु अभिभावकों व संबंधित के रिश्तेदारों द्वारा किए गए आवेदनों में दो आवेदन पात्र पाए गए, जिस के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एलिम्को कानपुर नगर एवं जयपुर फुट द्वारा दिनांक 6 व 7 जुलाई 2023 को विकासखंड रसूलाबाद एवं राजपुर में आयोजित कैंप के दौरान कुल प्राप्त 266 के  प्रथक सर्वेक्षण में विभिन्न ब्लॉकों से लगभग 1200 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने के साथ ही विद्यालय स्तर पर भी छोटे बच्चों हेतु कैंप आयोजित करे जाने के निर्देश दिए जिसके संबंध में बताया गया कि दिनांक 20 व 21 जुलाई 2023 को 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों हेतु कैंप आयोजित किए गए थे जिसमें प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही प्रगतिशील है। जिलाधिकारी द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं अथवा व्यक्ति विशेष को पुरस्कृत किए जाने हेतु कुल प्राप्त 2 आवेदनों के साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए आवेदन प्राप्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को खेलकूद में बढ़ावा देने हेतु दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को इस क्षेत्र में नवीन प्रयास कर एक नई पहल प्रारंभ करने हेतु भी प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन पेंशन सत्यापन के संबंध में भी विस्तार में चर्चा की जिसमें चतुर्थ तिमाही में कोई 9963 दिव्यांग जनों के सापेक्ष 6136 का सत्यापन किया जाना बताया गया जिसमें 86 मृतक हैं एवं 246 दिव्यांगजन नवीन स्वीकृत हैं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा यूडीआईडी कार्ड हेतु प्राप्त आवेदन 10473 के सापेक्ष 8297 यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने के उपरांत भी 7979 नए आवेदनों के सापेक्ष अतिरिक्त 3960 कार्ड निर्गत करने पर आपत्ति जताई एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को जनपद के दिव्यांग व्यक्तियों का पुनः सत्यापन ग्रामीण स्तर पर पंचायत सहायक एवं शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी के माध्यम से कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद का कोई भी दिव्यांग शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने से न छूटे। इससे प्रथक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दुकान निर्माण अथवा संचालन हेतु दी जाने वाली अनुदान राशि की योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button