न्यायिक आदेश के अनुपालन में दुष्कर्म का मुकदमा हुआ दर्ज

वीमार माँ की देखभाल करने हेतु अपने मायके में रह रही है महिला
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
21 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, बीमार तथा अपाहिज मां की देखभाल करने हेतु अपने मायके में रह रही महिला के साथ एक व्यक्ति ने जबरन दुष्कर्म किया पकड़े जाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया, इस घटना की सूचना पीड़िता द्वारा स्थानीय चौकी व कोतवाली शिवली में देने के बाद भी कोई कार्यवाही न होते देख न्यायालय का सहारा लिया जहां से अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश पारित किया गया जिसके अनुपालन में शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला अपने मायके में बीमार मां की देखभाल करने हेतु रह रही थी गांव गाजीउद्दीन मदारपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी जयप्रकाश पुत्र रामदयाल द्वारा उस महिला के साथ अक्सर अश्लील हरकतें किया करता था जिसका वह विरोध करती थी किंतु लोक लाज के भय से किसी से कहना पसंद नहीं करती इसका अनुचित लाभ उठाकर जयप्रकाश ने विगत 18 मार्च 2023 को लगभग 7:00 बजे घर में घुसकर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया ,पीड़िता द्वारा स्वयं को बचाने के लिए प्रयास किया और शोर मचाया जिसे सुनकर रास्ते से निकल रही एक महिला के आ जाने पर जयप्रकाश जान से मारने की धमकी देकर निर्वस्त्र हालत में उसे छोड़कर भाग गया | पीड़िता द्वारा इस घटना की सूचना स्थानीय चौकी तथा दूसरे दिन शिवली कोतवाली में दर्ज कराई किंतु जांच करने के नाम पर उसे वापस कर दिया गया और कोई कार्यवाही नहीं की गई तत्पश्चात घटना के संदर्भ में कार्यवाही करने हेतु पीड़िता द्वारा रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को सूचित किया गया कुछ समय प्रतीक्षा करने के बाद भी कार्यवाही ना होता देख न्यायालय की शरण में जाकर न्याय पाने की गुहार लगाई ,तत्पश्चात न्यायालय द्वारा अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश पारित किया गया ,जिसके आधार पर शिवली कोतवाली में जयप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की घटना के परिपेक्ष्य में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है |