सर्दी शुरुआत होते है थमने लगी ट्रेनों की रफ्तार एक घंटे की देरी से कंचौसी पहुंची ऊंचाहार एक्सप्रेस

ट्रेनें लेट होने से यात्री रहे परेशान पूछताछ केंद्र के लगाते रहे चक्कर
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात समाचार संपादक डा. धर्मेन्द्र गुप्ता/संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
सर्दी की शुरुआत होते ही ट्रेनों की रफ्तार थमने लगी है। ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य पर पहुंच रही है। इस लेट लतीफी के कारण यात्री परेशान हैं। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों के विलंब से चल रही हैं। सोमवार को भी दिल्ली से मालदा टाउन जाने वाली 13483 फरक्का एक्सप्रेस स्टेशन पर आधे घंटे और चंडीगढ से प्रयागराज संगम जाने वाली 12418 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। वही फफूद कानपुर मेमू और शिकोहाबाद कानपुर मेमू 20 मिनट की देरी से पहुंची। टूंडला से कानपुर जाने वाली 04188 मेमू आधा घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
ट्रेन के देरी से चलने से यात्री परेशान
लंबे रूट पर चलने वाली ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्री तय समय से देरी से पहुंच रहे हैं। उधर स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि समय-समय पर अलाउंस करवाकर यात्रियों को सूचना दी जा रही।