उत्तर प्रदेश

सेंट फ्रांसिस एकेडमी में वार्षिक स्पोर्ट्स डे में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा


ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम औरैया उप्र. स्टेट हेड एडिटर डा. धर्मेन्द्र गुप्ता

वार्षिक स्पोर्ट्स डे में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। महोत्सव में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक  अभिजीत आर शंकर (आईपीएस) औरैया ने  सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में कभी भी किसी को हार नहीं मानी चाहिए बेहतर प्रदर्शन करते रहना चाहिए जिससे कभी न कभी सफलता आपके हाथ जरूर आएगी। खेलों से बच्चों में राष्ट्रीय भावना का विकास होता है। पहले वे टीम के लिए सोचते हैं और आगे चलकर देश के लिए सोचना प्रारम्भ करते हैं, यही खेलों की सफलता है। जीवन में आने वाली बाधाओं से कैसे मुकाबला करें यह खेलों के माध्यम से सीखा जा सकता है। प्रधानाचार्य फादर एंटनी चाको ने कहा कि खेल बच्चों के जीवन में सर्वाधिक महत्व रखते हैं। खेलों से शारीरिक- मानसिक विकास तो होता ही है इसके साथ ही बालकों के जीवन मूल्यों में बदलाव आते हैं। टीम भावना का विकास होता है और असफलता का सामना कैसे करें यह भी खेलों के माध्यम से आसानी से सीख जाते हैं। स्पोर्ट्स डे में प्रबंधक फादर राजू फ्रांसिस, सिस्टर अनीता मेरी स्टाफ सेक्रेटरी/ पीआरओ गौरव कुमार पोरवाल, ज्वाइना जॉर्ज, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अनूप, अन्नम्मा, जाईना, राजीव सक्सेना, मेरी सोनिया, प्रशांत, सलिल उपाध्याय आदि सभी अध्यापक उपस्थित रहे व प्रोग्राम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button