उत्तर प्रदेशलखनऊ

चोरी की आटो रिक्शा के साथ दो वांछित अभयुक्त गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
GT 70021

सिकंदरपुर (बलिया ) थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गेट के पास से पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।तथा इनके निशानदेही पर चोरी का एक आटो रिक्शा भी बरामद किया गया।पुलिस अधीक्षक बलिया एस आनंद के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम मे थानाध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक मय टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को चेतन किशोर गेट के पास से पप्पू चौहान पुत्र दद्दू चौहान निवासी खेजूरी थाना खेजुरी तथा पिंटू साहनी पुत्र स्व छबिला साहनी निवासी पुरषोत्तम पट्टी थाना मनियर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों कि निशानदेही पर चोरी कि आटो रिक्शा को जीराबस्ती मेन रोड थाना सुखपुरा से बरामद किया गया ।पुलिस द्वारा अभियुक्तों पर पहले से पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 236/ 23 भादवि कि धारा 379 के साथ धारा 411 की बढ़ोतरी कर न्यायालय भेज दिया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष दिनेश पाठक,उ0नि 0 रविन्द्र कुमार पटेल, हे0का0 ओमप्रकश, का 0 सुनील कुमार तथा का 0विनोद सोनकर मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button