उत्तर प्रदेशलखनऊ

देवास जिले की स्वास्थ्य संस्था में सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण ए.एन.सी. जॉच, उपचार सेवायें एवं जागरूकता गतिविधियां आयोजित

GT-70020
ग्लोबल टाइम्स -7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास

देवास म.प्र.

देवास 11 अप्रैल 2023 जिले में गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाऐ प्रदान करने के लिए सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी प्रदेश सहित जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया की शासन की मंशानुरूप स्‍वस्‍थ माता एवं स्‍वस्‍थ शिशु की परिकल्पना को पूर्ण कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्‍य से जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं तथा जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा समुदाय स्तर पर हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर/ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर गतिविधी आयोजित की गयी। उप स्वास्थ्य केन्द्र बलिया के ग्राम बडौदा में सुरक्षित मातृत्व दिवस पर आने वाली गर्भवती महिलाओं की सी.एच.ओ. मनीषा तिवारी द्वारा डिजीटल हिमोग्लोबिनोमीटर से हिमोग्लोबिन, ए.एन.सी. जांच तथा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया गया। साथ ही गर्भावस्था में स्वास्थ्य के प्रति समय पर जांच और टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। समाज के जागरूक व्यक्तियों और परिवार के सदस्यों के सहयोग से शासन की मंशानुरूप स्‍वस्‍थ माता एवं स्‍वस्‍थ शिशु की परिकल्पना को पूर्ण कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button