उत्तर प्रदेशलखनऊ
जर्जर मकान से गिरने से युवतियां घायल !

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश वर्मा नगरा
GT 70035
नगरा बलिया। घोसी मार्ग पर स्थित जर्जर मकान का छत गिरने से दो युवतियां घायल हो गई। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने घायलों को परिवार व आसपास के लोगों की मदद से पीएचसी अस्पताल पहुंचाया। मौके पर घर के मुखिया मुमताज से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने हर सहयोग आश्वासन दिया। घायल बेटियों से मिलने पहुँचे। इसके साथ ही नगर के समस्त जर्जर हो चुके मकानों को सूची तैयार करने को कहा ताकि सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरती जाय।