उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता क्या हुआ आयोजन

कब्बड़ी में अजीतमल प्रथम एवं अछल्दा द्वितीय स्थान पर रहा

बॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में अजीतमल विजेता व एरवाकटरा उपविजेता रही

दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर किया सम्मानित

जीटी-7, रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील औरैया।
28 दिसंबर 2023

#औरैया।

युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तिलक स्टेडियम में बीते 27 व 28 दिसंबर को किया गया। गुरुवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि राघव मिश्रा, अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी राजीव कुमार उपाध्यय ने प्रतियोगिताओं के बारे में अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 मे जिला योजनान्तर्गत द्वारा दो दिवसीय जनपदीय स्तरीय प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर सीनियर वर्ग की बालक बालिकाओं की प्रतियोगिताए आयोजित की गई।
समापन के अवसर पर वालीबाल, कुस्ती, कबड्डी, एवं एथलेटिक की टीम स्पर्धा एंव प्रथम दिवस की शेष प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे टीम स्पर्धा में कब्बड़ी अजीतमल प्रथम एवं अछल्दा द्वितीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार बालक वर्ग 100 मी दौड़ में हिमान्शु औरैया प्रथम, घनश्याम अजीतमल द्वितीय,अंकित अछल्दा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उदित यादव अजीतमल 400 मीटर दौड़ प्रथम, रवि कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के 1500 मीट राहुल ऐरवा कटरा प्रथम, मोहित कुमार विधूना उसी प्रकार बालिका वर्ग 100 मी में ग्रगी गुजर प्रथम, द्वितीय चंचल सेंगल 200 की दौड़ में प्रथम चंचल दितीय बॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में अजीतमल विजेता व एरवाकटरा उपविजेता रही। मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में जिला युवा कल्याण अधिकारी, आदि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आशुतोष मो नफीस, वंदना तिवारी, रोहित कुमार, नीरज तिवारी, प्रेम कुमार व युवराज, यशवीर, देवकीनंदन, आशाराम निर्णायक निर्णायकों की हरभूषण सिंह चौहान ,पंकज शिवप्रताप एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त कोच व पीआरडी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button