अवसाद से ग्रसित होकर फांसी लगाकर की आत्महत्या

घर के पास खड़े शीसम के पेड़ साड़ी के सहारे लगाई फांसी
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 मई 2023
शिवली कानपुर देहात
कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में पति की मौत हो जाने के बाद अवसाद ग्रस्त होने के कारण एक महिला ने रात्रि के समय घर के पास स्थित शीसम के पेड़ में साड़ी के सहारे फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली, सुबह जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंचीं पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया है| प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव प्रतापपुर खास निवासिनी 60 वर्षीया रमाकांती के पति पुत्तन लाल कुशवाहा की मृत्यु काफी समय पहलेसे हो गई थी जिससे वह पिछले कुछ समय से अवसाद से ग्रसित हो गई थी |बेटे रोहित कुशवाहा ने बताया कि कल साम को सभी कुछ सामान्य था सभी लोगों ने शाम को खाना खाया और अपने कमरे में सो गए| रात्रि में किसी समय उसकी माँ चुपचाप घर से निकल कर घर से कुछ दूरी पर स्थित शीसम के पेड़ में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी जानकारी सुबह हुई रोहित कुशवाहा द्वारा घटना के संदर्भ में स्थानीय पुलिस को सूचना देने पर मैंथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह हमराह कांस्टेबल बीनू कुमार तथा महिला होमगार्ड सीमा घटना स्थल पर पहुँच कर शव को शीसम के पेंड़ से उतरवाकर आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने उपरांत अंग्रिम कार्यवाही की जाएगी |






