सावन के पहले सोमवार को जिले के शिव मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना, उमड़ी भीड़

शहर से लेकर कस्बों तक के मंदिरों पर हुआ भोलेनाथ का जल अभिषेक
देवकली मंदिर पर पूजन- अर्चन को पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
10 जुलाई 2023
#औरैया।
सावन के पहले सोमवार 10 जुलाई को शिव मंदिरों पर सुबह से पूजन-अर्चन शुरू हो गया। बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए दिनभर मंदिरों पर आना-जाना लगा रहा। शहर से लेकर कस्बा के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। श्रद्धालु देवकली महाकालेश्वर मंदिर पर बाबा भोलेनाथ के पूजन-अर्चन को पहुंचे। इसके अलावा महिला पुरुषों एवं बच्चों ने मेले में खरीदारी की। जनपद के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीणांचलों में भी शिवालयों पर पूजा-अर्चना करने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
सावन महीने का शुभारंभ गत मंगलवार से हो गया। पहले सोमवार 10 जुलाई को शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर श्रद्धालुओं ने क्षेत्रीय मंदिरों पर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। शहर के सत्तेश्वर मोहल्ले, भूतेश्वर मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर, निझाई मोहाल स्थित शिव मंदिर पर ताम्रपत्र में जल भरकर श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे। किसी ने बाबा पर फूल चढ़ाए। तो किसी ने बेलपत्र चढ़ाकर मन्नत मांगी। ग्रामीण अंचलों के शिव मंदिरों पर भी पूजन-अर्चन का दौर जारी रहा। शहर से लेकर गांव तक के कई श्रद्धालु पहले दिन देवकली महाकालेश्वर मंदिर पर बाबा भोलेनाथ के दर्शन को पहुंचे। जहां बाबा का जलाभिषेक कर मन्नत मांगी। मंदिर पर लगे मेले का लुफ्त उठाया। बच्चों ने मेले में लगी दुकानों से खिलौने खरीदे। तो महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन का सामान लिया। शिव मंदिरों के बाहर फूल, बेलपत्र व प्रसाद की दुकान पर खूब भीड़ रही। इसके साथ ही प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद रहा। आपको बताते चलें कि जिले के विभिन्न कस्बों दिबियापुर, सहायल, सहार, बेला, बिधूना, एरवाकटरा, कुदरकोट, नेविलगंज, रुरूगंज, अछल्दा, फफूँद, अटसू, अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज व अयाना आदि में भी शिव मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा सावन मास के प्रथम सोमवार पर औढरदानी भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के समाचार प्राप्त हुए हैं।