शादी अनुदान योजना से शीघ्र लाभान्वित किये जायेगें 564 लाभर्थी

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान स्वीकृति समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पात्रों को शीघ्र लाभान्वित किये जाने के दिये निर्देश
पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना हेतु शादी की तिथि से 90 दिन पहले एवं 90 दिन बाद तक की अवधि में कर सकते है आवेदन
ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर
फै़याज़उद्दीन सा़गरी
शाहजहाँपुर//जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वी सी कक्ष में पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान स्वीकृत समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि योजना का उद्देश्य अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिये अनुदान प्रदान करना है। योजना के तहत रू0 20,000/- की सहायता प्रदान की जायेगी।
बैठक के दौरान सदस्य सचिव/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वरुण कुमार सिंह द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि सदस्यों एवं अध्यक्ष/जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के सहायतार्थ ऑनलाइन शादी अनुदान योजना संचालित की जा रही है, इस योजनान्तर्गत आवेदक शादी की तिथि से 90 दिन पहले एवं 90 दिन बाद तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। वर्तमान वर्ष 2022-23 में शादी अनुदान योजनान्तर्गत ऑनलाइन किये गये आवेदनों के क्रम में उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर से कुल 1339 आवेदकों की जांच आख्याऐं हार्ड कापी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में उपलब्ध करायी गयी, जिसमें 877 पात्र आवेदकों के सापेक्ष उपलब्ध बजट की सीमा तक 564 आवेदकों को लाभान्वित किया जा सकता है।
अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पात्र आवेदकों की गहनता से जांच करने के उपरान्त प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर 564 पात्रों को लाभान्वित करते हुए शेष पात्रों हेतु शासन से बजट की मांग की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये गये कि शासन की समस्त लाभार्थीपरक योजनाओं को ससमय पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाए, कोई भी पात्र आवेदक वंचित न रहे।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि सदर, विधायक प्रतिनिधि कटरा, विधायक प्रतिनिधि ददरौल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।