एडीओ आईएसबी विमल सचान तथा पंचायत सचिव शशांक सिंह यादव को दी गई भव्यतम विदाई

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
भोगनीपुर
खंड विकास कार्यालय मलासा में कार्यरत एडीओ आईएसबी विमल सचान तथा पंचायत सचिव शशांक सिंह यादव का विदाई समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर उन्हे उपहार देकर सम्मान सहित विदा किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।गुरुवार को खंड विकास कार्यालय मलासा में कार्यरत एडीओ आईएसबी विमल सचान तथा पंचायत सचिव शशांक सिंह यादव का विदाई समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर उन्हे उपहार देकर सम्मान सहित विदा किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वहीं इस अवसर पर नवनियुक्त एडीओ आईएसबी अमित कुमार पांडेय ने कार्यालय का कार्यभार ग्रहण किया।बताते चलें कि विमल सचान ने खंड विकास कार्यालय मलासा में सितंबर 2018 में एडीओ आईएसबी के पद पर कार्यभार संभाला था।करीब पांच वर्ष के सराहनीय कार्यकाल के पश्चात उनका अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सर्व सरवनखेड़ा विकासखंड में हो जाने के चलते गुरुवार को विकासखंड परिसर में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल सहित ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों ने प्रतिभाग लिया।इस अवसर पर उन्हे फूलमाला पहनाकर तथा उपहार भेंटकर सम्मानसहित विदा किया गया।इस दौरान विदाई समारोह में बोलते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि विमल सचान अपने कार्य में हमेशा सजग रहते थे।उनका पांच वर्ष का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है।सभी उनके कार्यों से संतुष्ट रहते थे।सभी को उनसे सीख लेनी चाहिए।वहीं ग्राम विकास अधिकारी मो जावेद ने कहा कि इनकी कार्यप्रणाली के कारण ही सभी लोग इन्हें पसंद करते थे।वहीं इस दौरान समस्त पंचायत सचिव तथा समूह की महिलाओं ने भी एडीओ आईएसबी विमल सचान को एक कर्मठ,जुझारू कार्य करने वाला बताया और कहा कि वह हमेशा अपने साथियों की मदद के लिए तैयार रहते थे।कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओं ने भी उन्हें उपहार भेंटकर उनका सम्मान किया।तत्पश्चात नवागत एडीओ आईएसबी अमित कुमार पांडेय ने कार्यालय का पदभार ग्रहण किया।खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल ने उन्हे कार्यालय का पदभार ग्रहण कराया।अमित कुमार पांडेय पहले भी विकासखंड में पंचायत सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैंइस मौके पर कार्यालय प्रधान सहायक मनोज कुमार,पंचायत सचिव रवि कुमार शुक्ला,नम्रता राव,प्राची सचान,बोस्की शर्मा,धीरू यादव,सोनू पटेल,दीपक यादव,कृष्ण मोहन, जिज्ञासु मिश्रा, बीएमएस अंकुर पाल,कनिष्ठ सहायक दिव्या मिश्रा,ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रेम सिंह सहित समूह की महिलाएं भी मौजूद रहीं।