स्कूलों का डीआईओएस व बीएसए करेंगे निरीक्षण, शासन को करेंगे रिपोर्ट !

:- 5 जुलाई से 31जुलाई तक चलेगा सघन निरीक्षण अभियान – बीएसए सुरजीत सिंह
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर ।
यूपी के सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को परखने के लिए स्कूलों में निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कि शासन स्तर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं, स्कूलों के निरीक्षण में जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षकों व बेसिक शिक्षा अधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपी गई है । जिले के बीएसए सुरजीत सिंह ने बताया कि स्कूलों में सुविधाओं की प्रगति सरकार परखेगी । जिसमें सभी जनपदों के डीआईओएस व बीएसए स्कूलों का निरीक्षण करेंगे ।
उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण अभियान आगामी 5 जुलाई से 31 जुलाई तक सख़्ती के साथ चलेगा । विद्यालयों में मानक अनुरूप विभिन्न बिंदुओं की बिदुवार समीक्षा रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जायेगी।
जहां जनपद में निरीक्षण वाली टीम 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी । स्कूलों में विभिन्न बिंदुओं यथा पीने का पानी,मिड-डे-मिल, बैठक व्यवस्था, अध्यापकों की उपस्थिति इत्यादि का निरीक्षण होगा । एकेडमिक कार्यक्रमों की प्रगति भी देखी जाएगी ।