उद्यमियों की समस्याओं का संबंधित अधिकारी समय से करें निस्तारण, अन्यथा होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी

आगामी वृक्षारोपण अभियान में उद्यमी बढ़-चढ़कर करें प्रतिभाग, ज्यादा से ज्यादा कराएं वृक्षारोपण
बरसात के दृष्टिगत औद्योगिक क्षेत्र रनियां में अभियान चलाकर कराई जाए साफ-सफाई
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
उद्यमियों के संपूर्ण समस्याओं के समाधान एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने हेतु जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक जिला अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उद्यमियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान उद्यमियों ने जिला अधिकारी को बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में कोई फायर स्टेशन नहीं है, नालों की साफ-सफाई नहीं हुई है, औद्योगिक क्षेत्र में लगातार अवैध अतिक्रमण की समस्या बढ़ रही हैं । इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को औद्योगिक क्षेत्र फायर स्टेशन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में अवैध गतिविधियां जैसे सड़कों में गिट्टी, मोरम आदि डालकर अतिक्रमण कर रहे लोगो पर एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्र में भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, वही सभी औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण के नियमों का पालन करना अवश्य निश्चित किया जाए तथा मुख्य नदियों के साथ-साथ अन्य नदियों में प्रदूषण का पानी ना डाला जाए, इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाए, वही औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों में ब्रेकर बनाए जाने की भी कार्रवाई की जाए तथा उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में भ्रमण कर नाली नाला की साफ-सफाई कराना पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए, कहीं जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसी दौरान उद्यमियों द्वारा बताया गया कि नबीपुर एवं गजनेर जाने वाली सड़क कुछ जगह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे आने जाने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है।जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त सड़क में पैचिंग कराए जाने के निर्देश दिए , वही एनएचआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो नाला एनएचएआई द्वारा बनाया गया है उसमें बरसात से पहले साफ सफाई कराले। कुछ उद्यमियों द्वारा बताया गया कि उद्योग क्षेत्र में कुछ अराजकतत्वों द्वारा उद्यमियों को परेशान किया जा रहा है इस पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा क्षेत्राधिकारी एवं रनिया थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त क्षेत्रों का भ्रमण कर उद्यमियों को परेशान कर रहे अराजकतत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करें।आगे जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 1 जुलाई से वृक्षारोपण अभियान जनपद में चलाया जाएगा इसमें उद्यमी भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें तथा अपने अपने फैक्ट्री में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कराएं।
इसके अतिरिक्त विद्युत, इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट आदि समस्याओं के संबंध में वार्ता की गई एवं आवश्यक सुझाव देते हुए समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत दिनों में जनपद कानपुर देहात में हुए इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त एमओयू को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किए जाने हेतु निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने उद्यमियो से कहा कि सीएसआर के माध्यम से शिक्षा, खेलकूद, तालाब, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि में अपना प्रतिभाग सुनिश्चित करें । बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने फैक्ट्रियों का पंजीकरण अवश्य करा ले। वही रनियां औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्ट्रीट लाइटें लगाए जाने, नाली सफाई चकरोड मरम्मत आदि का कार्य कराए जाने की मांग की गई, जिसे हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अकबरपुर, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, सहित जिला उद्योग समिति के सदस्य व उद्यमी उपस्थित रहे।