उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक भारत श्रेष्ठ भारत के तत्वावधान मैं हुआ कार्यक्रम

सीआईएसएफ यूनिट गेल पाता के सौजन्य से क्वीज कॉम्पटीशन का हुआ आयोजन

नर्मदा टीम ने प्रतियोगिता विजेता का खिताब अपने नाम किया

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

दिबियापुर,औरैया। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तत्वाधान सीआईएसएफ यूनिट गेल पाता में बीती शाम दिबियापुर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच क्वीज कॉम्पटीशन का आयोजन इकाई प्रभारी उप कमाण्डेन्ट राकेश कुमार निखंज के मार्गदर्शन में किया गया। उक्त क्वीज कॉम्पटीशन में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कुल 4 टीमों गंगा, यमुना, नर्मदा एवं ताप्ती ने भाग लिया। इसके अलावा दर्शक दीर्घा में बैठे बच्चे भी प्रतियोगिता के हिस्सा रहे। इस आयोजन का श्रेय उप कमाण्डेन्ट राकेश कुमार निखंज को है जो कि अपने अथक प्रयासों से इस प्रकार के आयोजन को फलीभूत कर पाये हैं।
मार्गदर्शन प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों के अलावा अन्य सभी पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक प्रेरणा श्रोत है। इस प्रतियोगिता में गेल डीएवी पब्लिक स्कूल गेल गॉव, केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी दिवियापुर, वैदिक इण्टर कालेज दिवियापुर, पीबीआरपी एकेडमी दिवियापुर के छात्र शामिल थे। क्वींज कम्पीटीशन के क्वींज मास्टर उप कमाण्डेन्ट राकेश कुमार रहे। मंच संचालन निरीक्षक डॉक्टर अखिलेश कुमार यादव के द्वारा किया गया। नर्मदा टीम ने प्रतियोगिता विजेता का खिताब अपने नाम किया। आयोजन के मुख्य अतिथि एमपी सिंह एडीएम औरैया व अपर पुलिस अधीक्षक एसपी सिंह, औरैया थे। इस अवसर पर दीपा शरण, प्रधानाचार्या गेल डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, गेल गॉव , डॉक्टर एसके शुक्ला, प्रधानाचार्य, वैदिक इण्टर कालेज, दिबियापुर, सौरभ कश्यप, प्रधानाचार्य एवं प्रशान्त कुमार, उप प्रधानाचार्य पीवीआरपी एकेडमी प्रसिद्ध शिक्षक मनीष यादव, अश्वनी कुमार यादव, श्याम इण्टर प्राइजेज आगुन्तक दीर्घा में उपस्थित रहे। इस आयोजन के दौरान सीआईएसएफ के इकाई प्रभारी उप कमाण्डेन्ट राकेश कुमार निखज, निरीक्षक डॉ० अखिलेश कुमार यादव, उप०नि० कृपा शंकर शुक्ला, उप०नि० डब्ल्यू कुमार सिंह, उप०नि० नेमाराम बाज्या एवं प्र०आ० नंदन राम, प्र०आ० सुनील कुमार द्विवेदी, प्र० आ० राजेश बाबू, आरक्षक रॉबिन्स रंजन, अमित कुमार तिवारी, अमित कुमार, संतोष कुमार, अवधेश कुमार, महिला आरक्षक अनीता देवी एवं रेशु पाठक आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button