नेहरू युवा केंद्र द्वारा याकूबपुर में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 03 जनवरी2025* .*#औरैया।* नेहरू युवा केंद्र औरैया खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में शहार विकासखंड के याकूबपुर कन्या इंटर कॉलेज में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक रवि राजपूत ने कहा कि खेलकूद से आपसी सद्भावनाओं बढ़ती हैं और तन-मन स्वस्थ रहता है। युवाओं को संदेश देते हुए कहा युवा देश का भविष्य के साथ-साथ अपने भी भविष्य का निर्माण कर सकता है और बेरोजगारी जैसी समस्या का भी निदान कर सकता है। .इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक अनवर वारसी ने कहा खेलकूद के कार्यक्रम होते रहेंगे सामाजिक गतिविधियों बढ़ेगी सामाजिक गतिविधियों बढ़ेगी तो युवाओं का विकास संभव है युवा नेहरू युवा केंद्र के साथ जुडकर लाभ ले सकता है युवा नेहरू युवा केंद्र से जुड़कर फायदा उठा सकता हैं गांव व ब्लॉक स्तर जिले स्तर से प्रदेश स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक युवाओं के पहुंचकर अपनी प्रतिभा को दिखाकर अपना अपने समाज का नाम रोशन कर सकता हैं कबड्डी याकूबपुर अभी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान टीम निवाजपुर सीलम ने प्राप्त किया। वालीबाल में विजेता टीम निवाजपुर और उपविजेता टीम धर्मपुर ज्ञानी रही। बैडमिंटन में शीतल ने प्रथम स्थान, शिवानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कुश्ती में राजा सिंह ने प्रथम व अमन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साइकिल दौड़ में निशि ने प्रथम स्थान, शिल्पी ने द्वितीय स्थान व राधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में अभय कुमार ने प्रथम स्थान, राहुल ने द्वितीय स्थान व राजर्षि ने पाया एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंबर सिद्धकी जितेंद्र सिंह आदर्श, रवि, श्याम सिंह कश्यप, विवेक कुमार, कमलेश कुमार, राम प्रसाद, ललित कुमार, मनोज, उमेश, राजेश सहित तमामगण लोग उपस्थित रहें। विजई प्रतिभागियों को शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम संचालन योगाचार्य अजय कुमार ने किया।