उत्तर प्रदेशलखनऊ
थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई

- ग्लोबल टाइम्स न्यूज़7 नेटवर्क प्रभाकर अवस्थी शिवराजपुर*
शिवराजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी बिल्हौर एसीपी के द्वारा बकरीद सावन मास कावड़ यात्रा आदि त्योहारों को देखते हुए एवं कस्बे में अन्य समस्याओं को उनके द्वारा सुना गया हिंदू मुस्लिम संप्रदाय के लोग मौजूद रहे सभी ने पूर्ण जानकारी ली कस्बे से संभ्रांत दीपक सेगर ने बकरीद के संदर्भ में साफ सफाई पेयजल व्यवस्था बिजली व्यवस्था के संदर्भ में भी चर्चा की मीटिंग मे मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह वरिष्ठ एसआई राजेश जादौन कस्बा इंचार्ज सौरभ प्रताप सिंह एसआई ओम प्रकाश दीवान राजेश सिपाही सोनू चाहार अन्य लोग मौजूद रहे