उत्तर प्रदेशराजनीति

शिवापाल बोले की नौ साल में केंद्र सरकार ने कुछ काम नही किया

काम किया होता तो मंत्री जिले-जिले न घूमते,2024में भाजपा को सत्ता से हटायेंगे

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
26 जून 2023

#औरैया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की सभी सेकुलर पार्टियां और पूरा विपक्ष एकजुट होकर भाजपा को केन्द्र की सत्ता से हटाने का काम करेगा। नौ साल में केंद्र सरकार ने काम कुछ नही किया,काम किया होता तो मंत्री जिले-जिले न घूमकर झूठी हवा बना रहे होते। प्रदेश के सभी 75 जिलों में शिविर लगाकर कार्यकर्ताओं को तैयार करेंगे।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने यह बात अयाना में एक भागवत कथा में शिरकत करने आए शिवपाल सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नितीश, अखिलेश, तेजस्वी आदि सब एक हो रहे हैं। पटना में सब लोग बैठकर बातचीत करेंगे और 2024 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए आगे की रणनीति बनायेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पटना जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी सेकुलर व विपक्षी पार्टियां एक होकर भाजपा को सत्ता से हटायेंगे। कहा कि भाजपा की सरकार पूरी तरह से विफल है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था तो कुछ है ही नहीं। पुलिस के संरक्षण में हत्याएं हो रहीं हैं। वकील व पत्रकार के भेष में लोग हत्याएं कर रहे हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने एक बार फिर से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को निशाना बनाते हुए कहा कि ऐसे मंत्री है जो विभाग नहीं चला पा रहे हैं। विभाग में कोई सुन नहीं रहा है। काम कोई है नहीं। इसके अलावा 2022 के चुनाव में अपनी सीट से चुनाव हार गये फिर भी उपमुख्यमंत्री बने है। इस मौके पर ग्रामीणों के अलावा सपा नेता भी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button