उत्तर प्रदेशलखनऊ

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु आवेदन करने की तिथि 17 जून तक बढ़ाई गई

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने आवेदन में संशोधन का दिया मौका

ओम जी पाठक

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर

कानपुर देहात

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 14 जून 2023 से बढ़ाकर 17 जून 2023 कर दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि आवेदन में संशोधन का विकल्प अध्यापकों को दिया जा रहा है। यदि आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती हो गई हो अथवा उसमें संशोधन करना हो तो अभ्यर्थी आवेदन पत्र रीसेट करें। आवेदन पत्र को रीसेट किए जाने के बाद संशोधन करते हुए अंतिम रूप से सबमिट किया जा सकता है।
सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि रीसेट विकल्प का प्रयोग एक बार ही किया जाएगा। संशोधन करने के बाद आवेदन पत्र को ओटीपी के माध्यम से सबमिट किया जाना होगा अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा।
इन्हें मिलेगी सुविधा-
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा एनआईसी योजना भवन लखनऊ को उपलब्ध कराये गये मानव सम्पदा डाटा के क्रम में कार्यवाही करने पर आ रही कठिनाई पर विचार विमर्श के अनुसार शिक्षक एवं शिक्षिका के संदर्ग ग्रामीण अथवा नगर क्षेत्र, पदनाम, कैडर एवं जेन्डर को ठीक करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर केवल ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका जिनके द्वारा ऑनलाइन अथवा स्वयं आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त कराया गया है के डाटा संशोधित / रिसेट करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।
ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं जिनके द्वारा आवेदन करने के पश्चात प्रिन्टआउट लेने के बाद तकनीकी कारणों से आवेदन पत्र में त्रुटि प्रदर्शित हो रही है जिनके द्वारा ऑनलाइन अथवा स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रत्यावेदन दिया है के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर डाटा संशोधित / रिसेट करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button