उत्तर प्रदेशलखनऊ

अपनी सोच को बड़ा रखे व नियमित प्रयास से मिलेगी सफलता-जिलाधिकारी नेहा जैन।

“मेधा अवसरों की मोहताज नहीं होती, मेधा अपना रास्ता स्वयं बना लेती है- जिलाध्यक्ष भाजपा/सदस्य विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान।”

छात्र-छात्राएं नियमित प्रयास कर सफलता के नए केंद्र स्थापित करें।

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

14 जून 2023

प्रदेश व जनपद स्तर पर जनपद कानपुर देहात का नाम रौशन करने वाले सभी मेधावियों को आज प्रदेश व जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया, जिसके क्रम में आज मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भाजपा/ सदस्य विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान की अध्यक्षता में व जिलाधिकारी नेहा जैन की उपस्थिति में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय 20 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। उक्त कार्यक्रम को प्रदेश स्तर पर मा0 मुख्यमन्त्री जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसका सजीव प्रसारण जनपद के मेधावियों को भी दिखया गया। इसके पश्चात जनपद स्तर पर  हाईस्कूल के 10 तथा इण्टरमीडिएट के 10, कुल-20 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें हाईस्कूल के आर्य भट्ट विद्या मन्दिर हायर सेकेण्ड्री स्कूल मंगलपुर के 10 वीं के छात्र कुशाग्र पांडेय पुत्र राजेश कुमार को प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 10वीं में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया तथा आरपीएस इंटर कॉलेज रसूलाबाद से अंकुश कुमार पुत्र दिलीप कुमार को नवां स्थान, पंडित रामजी लाल इंटर कॉलेज बनीपारा के शुभ मिश्रा पुत्र कमलाकांत मिश्रा को नवां स्थान, जनता इंटर कॉलेज असालतगंज के हर्ष कुमार भारती पुत्र कालू सिंह को दसवां व पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज राजपुर के विकास दीक्षित पुत्र दिलीप दीक्षित द्वारा 12वीं कक्षा में प्रदेश स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि द्वारा रूपये 01 लाख धनराशि उनके खाते में, 01 टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा जनपद स्तर पर आर्य भट्ट विद्या मन्दिर हायर सेकेण्ड्री स्कूल मंगलपुर के शिवम सिंह पुत्र अनिल सिंह द्वारा दूसरा स्थान, अंश सिंह पुत्र रणवीर सिंह व रितिका जादौन पुत्री धर्मवीर सिंह को 10वीं में तीसरा स्थान प्राप्त करने, नेहरू स्मारक इण्टर कालेज, शाहजहांपुर से राविश सिंह कुशवाहा पुत्र देवी सिंह को 10वीं में तीसरा स्थान, पंडित त्रियुगी नारायण इंटर कॉलेज मंगलपुर की छात्रा गौरी पुत्री नीलेंद्र कुमार शुक्ला को दसवीं में दूसरा स्थान, कृष्ण कुमार दुबे मेमोरियल इंटर कॉलेज रसूलाबाद से अंकुर तिवारी पुत्र अतुल कुमार को दसवीं में दूसरा स्थान, आरपीएस इंटर कॉलेज रसूलाबाद से किशन दिक्षित पुत्र रितेश दीक्षित को दसवीं में तीसरा स्थान, अवंती बाई ग्राम विकास इंटर कॉलेज झींझक से मोहम्मद अदनान पुत्र अनीश मोहम्मद को दसवीं कक्षा में चौथा स्थान, कृष्णा विद्यालोक इंटर कॉलेज परसौली के आयुष कुमार पुत्र जयप्रकाश को दसवीं में चौथा स्थान प्राप्त करने तथा कक्षा 12 से जनपद स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज राजपुर के तनिष पांडे पुत्र सौरभ कुमार को तीसरा स्थान, अवधेश सिंह इंटर कॉलेज असवी की छात्रा नेहा देवी पुत्री सुरेश चंद्र को चौथा स्थान, फूलेश्वर महादेव इंटर कॉलेज ररुआ की छात्रा छाया पटेल पुत्री संत कुमार पटेल को पांचवा स्थान, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कन्या इंटर कॉलेज करबक के अक्षर पटेल पुत्र अनिल कुमार वर्मा को छठवां स्थान, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज रायपुर कुकहट की छात्रा जानवी पुत्री अरुण कुमार को छठवां स्थान व पंडित इच्छा राम इंटर कॉलेज रूरा की छात्रा आस्था सिंह पुत्री अजय सिंह को कक्षा 12में छठवां स्थान प्राप्त करने के दृष्टिगत मेधावियों को रूपये 21 हज़ार उनके खाते में, 01 टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को अभी की प्राप्त सफलता से संतुष्ट न होने तथा नियमित प्रयास करते हुए आगे और भी अच्छा प्रयास कर सफलता के नए परचम स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया। तदोपरांत जिलाध्यक्ष भाजपा अविनाश सिंह चौहान द्वारा अपने संबोधन में कहा कि “मेधा अवसरों की मोहताज नहीं होती, मेधा अपना रास्ता स्वयं बना लेती है”। उन्होंने सभी को प्रोत्साहित किया कि अपने संस्कार को भूले बिना आगे बढ़े तथा देश को सर्वोपरि रखते हुए अपनी पहली प्राथमिकता देश को दें। आगे चलकर आपकी मेधा देश के काम आए इस हेतु अपने आप को दृण करते हुए प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि आप प्रदेश के मेधावी छात्र हैं जो प्रदेश व देश का भविष्य निर्धारित करेंगे तथा जिस प्रकार हमारा देश पूर्व से ही संपूर्णता का द्योतक है उसी प्रकार उसे और दृढ़ता आपसे प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह दौर सामाजिक परिवर्तन का दौर है जिसमें आप सभी पढ़ लिख कर अपना अपना योगदान एक अच्छे व्यक्तित्व के रूप में उभर कर दें। उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा भी संदेश देते हुए कहा कि अपनी सोच को बड़ा रखते हुए प्रयास करते रहे जिससे सभी उद्देश्य प्राप्त हो सकेंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्त द्वारा भी अपने संबोधन में कहा गया कि यह सम्मान आप की प्रतिभा का हो रहा है, आपके हौसलों का हो रहा है जिसे आगे बढ़ाना आप सभी का उत्तरदायित्व है। कार्यक्रम के उपरांत माननीय जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा अंकुश कुमार, शुभ मिश्रा, गौरी एवं अंकुर तिवारी से वार्ता भी की गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके अभिभावक तथा गुरुजनों को जाता है एवं उनकी सफलता उनके परिश्रम का प्रतिफल है।
         इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button