सिरफिरे प्रेमी ने डान्सर प्रेमिका को मारी गोली,प्रेमिका घायल

प्रेमिका बना रही थी शादी करने की दबाव
ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटल न्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT70034
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को सिरफिरे प्रेमी द्वारा आर्केस्ट्रा की डांसर को गोली मारने का समाचार मिला है। हालांकि डांसर की हालत स्थिर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस को अबतक कोई तहरीर नहीं मिली है। रसड़ा क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती आर्केस्ट्रा में डांसर है। वह क्षेत्र के अमहर में किराए के मकान में रहती है। करीब 9 माह पहले उसकी मुलाकात नरनी निवासी एक युवक से हुई और दोनों के बीच प्यार पनपने लगा। युवक दिल्ली में प्राइवेट ड्राइवर है।
दोनो के बीच फोन पर अक्सर बातें होती थी। चर्चा है कि डांसर युवक पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन वह समाज के सामने शादी करने की बजाय गुप्त में मोहब्बत जारी रखना चाहता था। इसको लेकर दोनों में कुछ अनबन चल रहा था। गुरुवार को एक डांस प्रोग्राम से लौटने के बाद युवती शुक्रवार को अपने कमरे में आराम कर रही थी। इसी बीच गुस्से में पहुंचे युवक ने उसपर फायर कर दिया। हाथापाई के दौरान गोली उसके दाहिने पैर में लगी। घटना के बाद युवक उसे लेकर रसड़ा सीएचसी गया, जहां प्रथिमक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि युवक फरार हो गया।