उत्तर प्रदेशलखनऊ
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेई ने किया बाइक एजेंसी का उद्घाटन

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव भगवंत नगर शाम 6 बजे यामाहा बाइक एजेंसी का शुभारंभ किया गया एजेंसी संचालक अंकित पांडेय ने बताया कि लोगो की मांग व पसंद होने के कारण एजेंसी भगवंतनगर. बक्सर मार्ग पर सरेनी मोड के पास से ही संचालित की जाएगी। एजेंसी का फीता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेयी ने काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व सभासद विश्वदीप शुक्ला, पूर्व चेयरमैन लाला भारती, बाबू सोनी, राजेन्द्र कसेरा, रविन्द्र गौतम, प्रधान डोकरई आशू सिंह, दीपक नारायण सोनी, अमित रावत, सभासद प्रतिनिधि मनोज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।