बंबा में नहाने गए बालक की पानी में डूबने से हुई मृत्यु।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी,सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम।
कंचौसी/औरैया
दिवियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढिकियापुर के अंतर्गत डेरा जोगी निवासी सपेरा समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्ति लोंगनाथ के 12 वर्षीय नाती की बंबा में डूबने से मृत्यु हो गई।
परिजनों के अनुसार आज दिनांक 30/4/2024 को सुबह लगभग 9 बजे डेरा जोगी से कुछ बच्चे ग्राम जमौली में बाबा ब्रह्मदेव का मेला देखने गए थे। मेला देखने के बाद गर्मी के कारण कुछ बच्चों ने बंबा में स्नान करने का मन बनाया। उन्हीं में शिवम नाथ पुत्र स्व,नत्था नाथ उम्र 12 वर्ष गहरे पानी में चला गया और पानी में दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गई। जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली ,कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मालूम हो कि बालक शिवम नाथ के पिता और दादी नहीं है जबकि दादा वृद्ध और असहाय है। बालक के छोटे तीन भाई और एक बहिन है। कस्बे के प्रतिष्ठित लोगों में सपेरा समुदाय के प्रदेश अध्यक्ष सूरजनाथ सपेरा,नंदकिशोर शर्मा नंदू, पूर्व प्रधान रविन्द्र कुमार ,बांके बिहारी इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर शिवम यादव टोनू आदि लोगो ने शासन प्रशासन से परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए चिचौली औरैया भेज दिया है।






