मानसिक असंतुलित व्यक्ति हुआ लापता

गुमशुदगी का मुकदमा हुआ दर्ज
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
07 जून 2023
शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मांडा मैथा गांव निवासी एक व्यक्ति मानसिक असंतुलन के कारण घर से कहीं चला गया है, परिजनों द्वारा तलाश करने के बाद भी उसका पता न चलने पर शिवली कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मांडा मैंथा निवासी 34 वर्षीय रामकुमार पुत्र राजन लाल कुशवाहा की मानसिक हालत ठीक नहीं थी इस कारण से विगत दिवस वह बिना बताए ही घर से कहीं चले गए हैं, परिवार वालों द्वारा रामकुमार को सभी परिचितों के यहां खोजा गया किंतु उनका कहीं भी पता नहीं चल सका भाई शिव कुमार द्वारा शिवली कोतवाली में रामकुमार के गुम होने की सूचना देकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है |