भाजयुमो के तत्वाधान में सीएचसी बिधूना पर लगा स्वास्थ्य शिविर

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
7 अप्रैल 2023
#बिधूना,औरैया।
भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पर शुक्रवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की। भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष एवं शिविर संयोजक भानू ठाकुर ने किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी को नि:शुल्क एवं अपेक्षित चिकित्सा सुविधाएं दिलाने की मंशा से आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के करोड़ों पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया है वहीं सरकारी अस्पतालों में भी चिकित्सा सुविधाएं बेहतर की हैं साथ ही उत्तर प्रदेश में तमाम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भी खोले गए हैं। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। शिविर के अवसर पर भाजयुमो नेताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ बीपी शाक्य, डॉ राम गोविंद मिश्रा, डॉ पुष्पेंद्र सिंह कुशवाह, विवेक गुप्ता योगेंद्र चौहान आदि स्वास्थ्य कर्मी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।