उत्तर प्रदेश
भीषण गर्मी में तुलसीपुर के मेन मार्केट की घंटो बिजली गुल- अधिकारी मौन

अमित कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
नगर के मुख्य ब्यापारी मार्केट नई बाजार में कई घंटों से बिजली गुल है लेकिन अधिकारी मूकदर्शक बनके बैठे हैं अधिकारी के पास फोन लगाने पर फोन उठता नहीं है इस भीषण गर्मी में अधिकारी एवं कर्मचारी ने अपनी मनमानी कर ब्यापारिओं को गर्मी के दंश में झोंक दिया है इस पर शिकायत के लिए जे ई तुलसीपुर प्रियदर्शी तिवारी को फोन किया गया जो कि उठा ही नहीं अब ब्यापारी एवं आम नागरिक किसका दरवाजा खटखटाए विद्युत कर्मचारियों को उच्चाधिकारियों के संरक्षण से ऐसी समस्या आम जनमानस झेल रही है