मनरेगा कर्मियों ने नियमितीकरण को लेकर वाराणसी से दिल्ली तक पद यात्रा

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव ब्लाक बीघापुर मनरेगाकर्मियों के नियमतीकरण की मांग को लेकर वाराणसी से नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पैदल पदयात्रा पर निकले ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री परशुराम शर्मा का विकास खण्ड बीघापुर के ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद शंकर व जिलामीडिया प्रभारी रामजी यादव के नेतृत्व में दर्जनों मनरेगाकर्मियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को पदयात्रा में बीघापुर से कानपुर बिठूर के लिए प्रस्थान की। विकास खण्ड की सीमा तक दर्जनों रोजगार सेवकों ने पैदल यात्रा की यात्रा में प्रमुख रूप से संदीप ।
त्रिवेदी,रूबीदेवी,नीतू,अनीतादेवी,प्रदीप यादव,प्रमोद कुमार, नीरज द्विवेदी, तकनीकी सहायक,सुरेश बाबू, जवाहर मिश्रा आदि मौजूद रहे बीघापुर से पदयात्रा प्रारंभ करते हुए प्रदेश महामंत्री परशुराम शर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना की सफलता के पीछे कर्मियों की विशेष भूमिका है और उन्हें कुशल श्रमिक से भी कम मानदेय दिया जा रहा है ।सरकार मनरेगा कर्मियों को नियमित कर उन्हें अच्छा वेतन प्रदान करें संगठन मांग को लेकर अनवरत संघर्ष करता रहेगा।