गाजियाबाद की घटना को लेकर बार एसोशिएशन के अधिवक्ता रहें हड़ताल पर

अधिवक्ताओं ने 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 06 नवंबर 2024 औरैया। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आज बुधवार को गाजियाबाद की घटना को लेकर हड़ताल पर रहते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहें। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हड़ताल पर रहें। अधिवक्ताओं ने इस आशय का एक 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार दिल्ली को भेजा है।
गाजियाबाद में हुए वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में आज बुधवार को जिला जजी औरैया के अधिवक्ता हड़ताल पर रहते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहें। बार एसोसिएशन की अधिवक्ताओं ने इस आशय का एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार दिल्ली को भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन लागू किया जाए। प्रदेश की समस्त अधिवक्ताओं को संविधान द्वारा प्रदत्त मूलभूत एवं मौलिक अधिकार तथा वॉक एवं अभिव्यक्ति की आजादी पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को समाप्त कराए जाने का प्रयास कराया जाना। प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालय में व आउट कोर्ट एवं तहसील के न्यायालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की भारी कमी होने के कारण लंबित मुकदमों की संख्या को बढ़ाने को रोकने के लिए मुकदमों की संख्या के आधार पर न्यायालयों की स्थापना व कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाना। न्यायिक अधिकारियों की जवाब देही एवं पारदर्शिता के लिए प्रदेश के समस्त न्यायालयों में सीसीटीवी कैमरा लगवाई जाएं। तथा न्यायिक अधिकारियों की कार्यशैली एवं जवाबदेही सुनिश्चित कराई जाए। प्रदेश के अधिवक्ताओं की समक्ष आ रही प्रदेश व्यापी किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण की बाबत समस्या का प्रभावी ढंग से निराकरण कराया जाना। अधिवक्ताओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसी प्रत्येक अधिवक्ता के लिए पक्के चैंबर एवं वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था कराई जाए। प्रदेश की समस्त अधिवक्ताओं को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा योजना एवं टर्म पालसी से आच्छादित किया जाए। देशवा प्रदेश की राज्यसभा एवं विधान परिषद में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराया जाए। प्रदेश में हो रही अधिवक्ता साथियों पर अपराधिक घटनाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करवाई जाए। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हृदय नारायण पांडे, पूर्व अध्यक्ष अशोक अवस्थी, अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी, सौरभ पांडे, अभिषेक प्रताप सिंह, पूर्व महामंत्री अरुण त्रिवेदी, उपाध्यक्ष नितिन अवस्थी, पिंटू पाल, अनुराग त्रिपाठी, रोहित शुक्ला, मीडिया प्रभारी शिवम शर्मा, भानु शुक्ला, श्री कृष्णा दुबे एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद रहें। जिला बार औरैया के अध्यक्ष संजीव कुमार चतुर्वेदी व महामंत्री शैलेश कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कचहरी पर पुलिस विरोधी नारेबाजी कर जताया आक्रोश व न्यायिक कार्य से विरत रहे। गाजियाबाद बार के द्वारा समस्त जिला बार से समर्थन की उपेक्षा पर हड़ताल रही।