थाना दिवस में एडीएम ने सुनी लोगो की शिकायत

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
28 मई 2023
#अजीतमल,औरैया।
अजीतमल कोतवाली में थाना दिवस के अवसर पर कुल 14 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। थाना दिवस मे पहुंचे अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर सिंह कुशवाहा ने लोगो की शिकायतो को सुना तथा जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही। शिकायतो में गंभीर सिंह ने शिकायत की हे कि दबंगों द्वारा चकरोड पर दीवाल बनाकर रास्ता बंद कर दिया गया हे जिसे खुलवाया जाए। अधिकतर शिकायतें राजस्व संबंधित थी इस तरह से थाना दिवस में पहुंची चौदह शिकायतो में एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया तथा बकाया शिकायतो में लेखपाल एवम चौकी प्रभारी की टीम बनाकर मौके पर भेजा गया। थाना दिवस में उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश सिंह, क्षेत्राधिकारी अजीतमल भारत पासवान, तहसीलदार अजीतमल हरिश्चंद्र, कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान, एसएसआई महेंद्र सिंह भदोरिया मय पुलिस फोर्स, राजस्व की टीम कानून गो, लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे।






