उत्तर प्रदेशलखनऊशिक्षा

कमाल का कैंप निर्देशिका एवं पोस्टर वितरण !

जनपद औरैया के समस्त ब्लॉकों में समर कैंप अभियान प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन

जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
15 मई 2023

#औरैया।

संदीप सिंह मास्टर ट्रेनर के द्वारा गुरुकुल इंटर कॉलेज ककोर और जनता इंटर कॉलेज सल्लापुर भाग्यनगर जनपद औरैया केशमपुर एनसीसी समस्त बच्चों को समर कैंप प्रशिक्षण से रूबरू करवाया गया और जनपद औरैया के समस्त ब्लॉकों में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। सभी सम्मानित शिक्षक से अपील है अपने अपने गांव में प्रेरणा साथी एवं अन्य साथियों को चयन करके प्रत्येक गांव में एक से 2 सदस्य समर कैंप अभियान में सहयोग करने के लिए अपील किया जाए जिससे कोविड काल के दौरान जो शिक्षा में गिरावट आई है। उसकी भरपाई करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।
निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, जो स्वयंसेवी के रूप में इस कार्यक्रम में सहयोग करेगा या करेगी। उनको एक माह का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्राथमिक उपचार 14 दिन का कोर्स निःशुल्क में कराया जाएगा। भाषा से संबंधित एक से दो घंटा अपने गांव के बच्चों के साथ में सहयोग किया जाएगा और कक्षा 5 और 6 के बच्चों जिनका लेवल बेसिक है। उन्हीं के साथ यह शिक्षण कार्य किया जाएगा उसमें डिजिटल के माध्यम से रोजाना कहानियां प्रेषित की जाएंगी और प्रत्येक गांव के लिए एक स्वयंसेवी के लिए निर्देशिका उपलब्ध कराई जाएगी। हमें सभी सम्मानित अधिकारी जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ, डीसी, खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, एआरपी शिक्षा संकुल और समस्त अध्यापकों से अपील करता हूँ। इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का प्रयास करें प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संदीप सिंह व सम्राट सिंह और हरीश चंद्र यादव सर्वेश कुमार जी के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button