उत्तर प्रदेशलखनऊ

श्री रामलीला समिति अकबरपुर के तत्वाधान में विराट दंगल का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर

अकबरपुर कानपुर देहात रामलीला समिति अकबरपुर के तत्वाधान में विराट दंगल का आयोजन लंकापुरी मैदान मैं किया गया रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अभिषेक नीकुू गुप्ता , महामंत्री अमित राजपूत, आय-व्यय निरीक्षक जितेंद्र सिंह गुड्डन पूर्व चेयरमैन , पूर्व अध्यक्ष बिपिन चंद्र दिक्षित के नेतृत्व में दंगल का आयोजन किया गया दंगल का शुभारंभ के बाद पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेज दिखाए

दंगल में जिले के अलावा उत्तर प्रदेश , दिल्ली , हरियाणा , नेपाल से पहुंचे पहलवानों ने दांवपेच दिखाएं दंगल को देखने के लिए दूर दूर से लोग रामलीला मैदान में पहुंचे कुश्ती में झिझक के पहलवान छोटू खिलौना ने इटावा निवासी जगत सिंह को पटखनी दी उसके बाद दिल्ली जुगराज व अभीनायक की कुश्ती बराबर पर छूटी दंगल में समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी , बिपिन चंद्र दीक्षित , जितेंद्र सिंह गुड्डन पूर्व चेयरमैन अकबरपुर , रामजी मिश्रा , श्यामू ओमर, बबुआ पांडे , अनूप त्रिपाठी गोरे , अभिषेक उर्फ नीकू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button