जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का तहसील मैथा मे हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
कानपुर देहात शासन के निर्देशानुसार तहसील मैथा सभागार में माह नवम्बर के प्रथम शनिवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये गये जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्णरूप से संतुष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि जो शिकायत भूमि विवाद से सम्बन्धित है उसमें राजस्व व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण कर निस्तारित करें।जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 11, पुलिस विभाग के 11, खंड विकास अधिकारी मैथा 15, बेसिक शिक्षा विभाग के 01 तथा अन्य विभागों के प्रार्थना पत्र हुए, जिनमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। अवशेष प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु भेजे जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मैथा को दिया। मौके पर ग्रामवासी द्वारा ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर ही खंड विकास अधिकारी को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच किये जाने के निर्देश दिए गए।इसके पश्चात जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगे उत्पादों के स्टालों का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए वही ग्रामवासियों द्वारा देहाती मार्ट से उत्पादों का क्रय भी किया गया। वही कृषि विभाग द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में किसानों को मक्का आदि की बीज कीट भी वितरण की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनीति, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।