लखना में चल रहा है सट्टे का अवैध गोरखधंधा ।

ग्लोबल टाइम्स सेवन न्यूज़ नेटवर्क से रिपोर्टर संजीव भदौरिया
बकेवर इटावा ।
लखना क्षेत्र में एक दबंग चर्चित व्यक्ति द्वारा अवैध सट्टे के कारोबार को धड़ल्ले से पन पाया जा रहा है इस धंधे के लोग ₹1 लगाने पर ₹80 मिलने का ख्वाब दिखाकर गरीब तबके की मेहनत की कमाई लूट रहे इस अवैध धंधे में रोजाना कस्बे से लाखों रुपए की कमाई होती है सूत्रों के अनुसार लखना क्षेत्र में सट्टे के कारोबारी एजेंट के यहां जाना भी हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि उस व्यक्ति कुछ चर्चित दबंग व्यक्ति के गुर्गे अवैध धंधे की सुरक्षा करते रहते हैं मध्य रात्रि में भी सट्टेबाज एजेंट के दरवाजे खुले रहते हैं धंधा कस्बे में कई महीनों से चल रहा है प्रशासन भी इन सट्टेबाज एजेंट से अनजान बना बैठा है प्रशासन की भीड़ के चलते कुछ स्थानों पर हुआ अब वह धंधा बेरोकटोक चल रहा है विगत माह पहले समाचार पत्रों में खबर प्रसारित होने पर प्रकाशित होने पर 2 सट्टेबाजों को विभाग द्वारा कार्रवाई कर जेल भेजा जा चुका है 4 दिन पूर्व सट्टा एजेंट जेल भेजा गया था इसके साथ-साथ कस्बा बकेवर में भी सट्टे का कारोबार फल-फूल रहा है इसके चलते कारोबार पर रोक ना होने के चलते पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाया जाता है वही क्षेत्रीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि इस धड़ल्ले से चल रहे सट्टे के कारोबार को पूर्ण रूप से विराम दिया जाए और शक्ति के कारोबारी संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे गरीब तथा मध्यम तबके की पीड़ित परिवार परिवारों का भरण पोषण करने में परिवार के मुखिया को परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।