उत्तर प्रदेशलखनऊ
लेखपाल व दारूबाज कृषि विभाग के अधिकारी में हुई झड़प अन्य लेखपालों के आने पर दारूबाज भाग निकला।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
7 सितंबर 2022
सिकंदरा कानपुर देहात। दारूबाज कृषि विभाग अधिकारी एवं लेखपाल के बीच में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त खबरों के अनुसार तहसील सिकंदरा के लेखपाल धर्मेश वाजपेई के बीच में एक कृषि विभाग के एक दारूबाज अधिकारी के बीच में आपसी झड़प होने के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया।
लेखपाल धर्मेश बाजपेई ने हमारे संवाददाता को बताया कि दारूबाज कृषि विभाग का अधिकारी ने अचानक मेरा चश्मा और कलर खींच लिया। जिससे मै अचानक सकते में आ गया।। आपसी झड़प की खबर पाकर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और दारूवाज भाग निकला। मामला शांति में तब्दील हो गया। उल्लेखनीय उपरोक्त घटना सिकंदरा तहसील में चर्चा का विषय बनी रही।