विधानसभा छिबरामऊ की ग्राम पंचायतों में सपा ने आयोजित किया पीडीए पखवाड़ा

राजेंद सिंह, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
कन्नौज/ छिबरामऊ।जनपद की विधानसभा छिबरामऊ में पीडीए पखवाडा का आयोजन हुआ,पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने कहा इस बार का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण चुनाव है जो देश की दशा दिशा दोनों को तय करने का चुनाव है, और पार्टी के नौजवान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हो सकता है कि अगली बैठक में आपके सांसद अखिलेश जी हो उन्होंने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि 100 सैया अस्पताल और राजकीय इंटर कॉलेज बिजली पानी की समस्याओं से वंचित लोगों को सुविधा देने का काम किया और बड़े पैमाने पर विकास कराकर लोगों के लिए लाभांवित करने का काम किया और चुनाव में जुट जाने का आवाहान किया और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम हमें और आप सभी लोगों को करना है । आगे बताते हुए कहा की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नेतागढ़ लगातार परेसान किये जा रहे हैं। ये सरकार समाजपार्टी कार्यकर्ताओं पर जुल्म कर रही है, तभी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पीडीए के द्वारा गांव-गांव आवाहन रखा अगर हमारे किसी भी कार्यकर्ता को तंग करेगी पुलिस तो उसकी खैर नहीं लोकसभा चुनाव आते ही हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर मिनी गुंडा एक्ट कार्रवाई कर रहा प्रशासन ये कतई बर्दाश्त नहीं होगा हम लोग जिले के पुलिस कप्तान से जल्द मिलकर इसके बारे में बताएंगे,आप सभी लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट दें।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष उमेश पाल ,जिला पंचायत सदस्य रीपू यादव, सर्वेश कुमार ,नत्थू कठेरिया ,पूर्व माहसचिव बोवी यादव, सुमित यादव उर्फ़ पारुल, जिला महासचिव लोहिया वाहिनी अंकित यादव, तरिमोहन यादव, अनार सिंह,रामविलास, वेदराम ,चेतन, सुगर सिंह ,नीरज पाल ,पप्पू कठेरिया, हरमान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।