उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर निकाय चुनाव में आचार संहिता की उड़ती रही धज्जियां !

नगर पालिका मतदान के दौरान कई खामियां आई सामने

मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं ने मतदान करने के लिए लगाई कतार

जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
11 मई 2023

#औरैया।

द्वितीय चक्र के नगर निकाय चुनाव के लिए जिले इकलौती नगर पालिका औरैया के अलावा नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल, अटसू , फफूंँद, अछल्दा, बिधूना एवं दिबियापुर में मतदान हुआ। मतदान करने के लिए मतदाताओं की सुबह से ही लंबी-लंबी लाइने लग गई। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर के समय मतदान की गति धीमी पड़ गई। इसके बाद अपराहन 2 बजे के बाद मतदान में पुनः तेजी आई जो चुनाव समाप्ति तक जारी रही। मतदान के दौरान आचार संहिता की धज्जियां भी उड़ती रही। मतदाताओं एवं सरकारी मशीनरी से छुटपुट झड़प भी होती रही। जनता के लोग मत प्रतिशत जानने के लिए आतुर रहे। वही किसका पलड़ा भारी है इसका भी संज्ञान लेते रहे। एक मतदान केंद्र के अंदर एक पार्टी के प्रत्याशी के सामने पोटली में पुलिस द्वारा कुछ भरते हुए एक वीडियो वायरल हुआ जो चर्चा का विषय रहा। कई मतदाताओं के नाम सूची में नहीं होने के चलते मतदाता वोट डालने से वंचित रह गये। मतदान के दौरान ट्रैक्टर एवं जॉन मजिस्ट्रेट निष्पक्ष चुनाव के लिए निगरानी बनाए रखें। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मूड में रहा।
नगर पालिका परिषद औरैया मेन नगर निकाय चुनाव गुरुवार की सुबह शुरू होते ही मतदाताओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया जिससे बड़ी-बड़ी कतारे लग गई। शहर के मोहल्ला बनारसीदास स्थित जनक दुलारी इंटर कॉलेज वह नेहरू इंटर कॉलेज के अलावा पढीन दरवाजा स्थित जेपी विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय दयालपुर भीखमपुर, प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर, प्राथमिक विद्यालय गुरुहाई सहित कई केंद्रों के बूथों पर मतदान हुआ। जनपद में कॉल 76 मतदान केंद्र एवं 207 बूथों पर मतदान हुआ। जनपद के मतदान केंद्रों को 8 जून हुआ 22 सेक्टरों में बांटा गया। जिसकी निगरानी प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट करते रहे। नगर पालिका औरैया में 74 हजार 961 मतदाता नामावली सूची में पंजीकृत हैं। जिनमें से मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
शहर के विभिन्न वार्डो के मतदाता जब मतदान के लिए पहुंचे तो उन्हें मतदाता सूची में नाम ही नहीं मिला। जिससे वह मतदान नहीं कर सके। कुछ मतदान केंद्रों पर पुलिस व मतदाताओं के बीच छुटपुट झड़प भी देखने को मिली। मतदाता मीडिया के लोगों से पडे हुए मत पिक्सर्त प्रतिशत की जानकारी लेने के लिए आतुर रहे। इसके अलावा यह भी जानकारी हासिल करने का प्रयास करते रहे की कौनसा प्रत्याशी मतदान में आगे चल रहा है, मतदाता बहुतायत में किसके पक्ष में मतदान कर रहे हैं। मतदान के दौरान आचार संहिता की धज्जियां भी उडती रही। शहर की एक मतदान केंद्र के अंदर ऊंटनी में कुछ भरते हुए वीडियो वायरल हुआ एक पार्टी के प्रत्याशी के सामने पुलिस पोटली में कुछ सामग्री भर रही है। नियम कानूनों को ताक पर रखकर चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। मतदान केंद्र के अंदर बैलट बॉक्स के पास ना तो प्रत्याशी को ही जाने की अनुमति है और ना ही पुलिस को इसके बावजूद पुलिस व प्रत्याशी दोनों बैलट बॉक्स के पास देखें गये इसी का वीडियो वायरल हुआ है। जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जनपद के विभिन्न बूथों पर घूम कर जायजा लिया। किसी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से चप्पे-चप्पे पर अपनी निगाह बनाये रहा। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मूड में रहे। औरैया नगर पालिका परिषद चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत बैलट पेपर के रूप में बैलट बॉक्स में बंद हो गई। शनिवार को मतगणना के दौरान कौन प्रत्याशी विजय हासिल करेगा सामने आ जाएगा। फिलहाल शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही जनता के लोग त्रिकोणीय मुकाबला मान रहे हैं। मतदान समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों की धड़कन है तेज हो गई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button