उत्तर प्रदेशलखनऊ

तालाब में डूबने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत

हादसा-

  • सजेती थानाक्षेत्र में हुआ हादसा
    7 मई
    gt7 न्यूज नेटवर्क
    कानपुर। जनपद के सजेती थानाक्षेत्र में रविवार की दोपहर तालाब में नहाने गए दो किशोरों की पानी में डूबकर मौत हो गई। दोनों को सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
    सजेती थानाक्षेत्र के घुरऊपुर गांव निवासी कुछ बच्चे गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गए हुए थे। इसी दौरान गहरे पानी में पहुंच जाने से सोनू संखवार 17 वर्ष पुत्र उजियारी लाल संखवार और गांव का ही दीपक दिवाकर 16 वर्ष पुत्र लालता प्रसाद गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे।
    यह देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो गांव के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों गहरे पानी में समा गए। काफी देर बाद उनको तालाब के बाहर निकाला गया और सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

…अवैध मिट्टी खनन के चलते हुआ हादसा
कानपुर। सजेती थानाक्षेत्र के घुरऊपुर गांव में हुए हादसे के लिए अवैध खनन भी जिम्मेदार है।
गांववालों ने बताया कि खनन माफियाओं ने जेसीबी के जरिए तालाब की मिट्टी को खोदकर बेच डाला है। जिसके चलते तालाब कई जगह काफी गहरा हो गया है। और उसी गहरे पानी में डूब जाने से बच्चों की मौत हुई है। सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बच्चों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया कि तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

…ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर
7 मई
Gt7 न्यूज नेटवर्क
कानपुर। रविवार की सुबह कोतवाली घाटमपुर क्षेत्र के कानपुर सागर राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों को सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है।
कानपुर देहात के गजनेर कस्बा निवासी दो युवक आदित्य सिंह भदौरिया और उसका साथी दिव्यांशु कुशवाहा एक ही बाइक से कानपुर से घाटमपुर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह जहांगीराबाद गांव के पास पहुंचे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से डॉक्टरों ने उनको कानपुर रेफर कर दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button