उत्तर प्रदेशलखनऊ
झांसे में ना आए कृषक, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा सीधे खाते में।

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
4 मई 2023
जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशों की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात के 234 व्यक्तियों के लिए 11 करोड़ 35 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है जो उनके खाते में भेजी जा रही है, कोई भी व्यक्ति जिसे कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ मिला है, किसी व्यक्ति के झांसे में ना आए और किसी प्रकार की कोई भी धनराशि किसी को ना दें क्योंकि उक्त धनराशि सीधे व्यक्ति के खाते में भेजी जा रही है दलाल आदि के चंगुल से दूर रहें ।