उत्तर प्रदेशलखनऊ

विश्व श्रमिक दिवस के मह्त्व को समझाते हुए दिलाई स्वच्छता की शपथ

विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर विद्यालयों में मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी ने अपने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय नरिहा पहुँच किया स्वच्छता अभियान व रीडिंग कैम्पेन का शुभारम्भ

मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय के छात्रों को स्वच्छ भारत अभियान और विश्व श्रमिक दिवस की महत्ता समझाते हुए स्वच्छता की दिलाई शपथ, विद्यालय प्रांगण को भी किया साफ़

रीडिंग कैम्पेन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा से जुड़े सभी हितधारको की भागीदारी सुनिश्चित करना है, जिससे कि प्रत्येक बच्चा पढ़ना सीखे और उसके बाद, सीखने के लिए पढ़ सकें:-मुख्य विकास अधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

01 मई 2023

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने अपने गोद लिए विद्यालय नरिहा पहुँच कर छात्र/छात्रों को स्वच्छ भारत अभियान और मजदूर दिवस की महत्ता समझाई और उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वयं विद्यालय प्रांगण को झाड़ू से साफ़ किया इसपर वहाँ मौजूद शिक्षकों, ग्राम प्रधान, छात्रों और ग्रामवासियों ने भी मुख्य विकास अधिकारी के संग साफ़-सफाई करते हुए श्रम दान किया गया जिससे बच्चों में विद्यालय परिवेश की स्वच्छता के प्रति नैतिक जिम्मेदारी की भावना का विकास हो सकें। इसके पश्चात उन्होंने एस आर जी सन्त कुमार दीक्षित से रीडिंग कैम्पेन की विस्तृत जानकारी ली, एस आर जी द्वारा उन्हें बताया कि यह कैम्पेन माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में है इसके अंतर्गत छात्रों के हिंदी पठन विकास हेतु प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में पुस्तकालय की पुस्तकें, बिग बुक्स, सहज, रीड अलोंग ऐप, दीक्षा व निपुण लक्ष्य ऐप जैसे संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कक्षा 3 के छात्रों को बिग बुक व रीड अलोंग ऐप से पाठ पढ़ाया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही निपुण लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति करें उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिए कि रिपोर्ट में सुधार नहीं होने पर संबंधित शिक्षक व प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैंपेन के दौरान सभी विषयों के साथ-साथ हिंदी पढऩा, लिखना, अंग्रेजी पढऩा, लिखना व गणित दक्षता में सुधार पर विशेष जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि पढ़ना सीखने का आधार है, जो विद्यार्थियों को स्वतंत्र रूप से पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करता है साथ ही रचनात्मक एवं आलोचनात्मक चिंतन तथा मौखिक और लिखित दोनों माध्यमों में अभिव्यक्ति करने की क्षमता विकसित करता है। उन्होंने कहा कि यह बच्चों को उनके परिवेश और वास्तविक जीवन से जोड़ने में विशेष मदद करेगा, इस रीडिंग कैम्पेन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा से जुड़े सभी हितधारको जैसे बच्चे, शिक्षक, माता-पिता, समुदाय, प्रशासक आदि की भागीदारी सुनिश्चित करना है, जिससे कि प्रत्येक बच्चा पढ़ना सीखे और उसके बाद, सीखने के लिए पढ़ सकें। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों को निर्देश दिए कि मध्याहन भोजन के उपरान्त स्वास्थ विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी आयरन की गोलियां बच्चों की आयु वर्ग के निर्धारित मानकानुसार खिलायी जाए तत्पश्चात उन्होंने कायाकल्प के 19 मानकों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि विद्यालय में दिव्यांग शौचालय व फर्नीचर उप्लब्ध कराये जाने के साथ-साथ विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं क शीघ्र ही व्यवस्थित कर लिया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरिता देवी, प्रधानाध्यापक देवप्रकाश सिंह, अनुपमा यादव, धीरेन्द्र कोटेदार, विनोद, दीपू, प्रतिभा यादव, अंजू, नम्रता, आशुतोष आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button