उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्राम पंचायत में हुई खुली बैठक ग्राम विकास पर चर्चा।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत चूहा, छछुन्दर, से होने वाले रोग स्क्रब टायफ़स जैसी बीमारी से रोकथाम के उपाय बताये।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया समाचार संपादक डॉ धर्मेन्द्र गुप्ता/ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
ग्राम पंचायत जमौली के ग्राम पंचायत भवन में अधिकारियों द्वारा खुली बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक के दौरान संचारी रोग और श्रम बजट पर मिलकर चर्चा हुई।
जिस पर अधिकारियों द्वारा सहमत से गांव को कैसे रोगमुक्त और श्रमजीवी बनाया जाए ।इस पर बोलते हुए पंचायत सचिव सुधीर पटेल व प्रवीण शुक्ला ने लोगों से कहा हमें विशेष तौर पर साफ सफाई का ध्यान रखना है। जिससे भविष्य में भी बीमारी हमें छू ना सके। तत्पश्चात बैठक में वृद्धावस्था पेंशन,विकलांग योजना, विधवा पेंसन,आवास योजना और शौचालय में केयर टेकर की नई नियुक्ति पर चर्चा हुई। सावित्री देवी को केयर टेकर तौर पर नियुक्त किया गया,और जिन किसान को सम्मान निधि नहीं मिल पा रही है ।जो किसान लाभार्थी हैं।वह अपने वेरिफिकेशन अवश्य कराएं। जिससे कि सरकार की योजना का लाभ उन्हें भी पूरा मिल सके। इस कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधान मनोरमा, पंचायत सचिव सुधीर कुमार पटेल सहायक विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ला कृषि रक्षा भाग्यनगर अमित कुमार, संध्या ,शिववीर,सोनवीर, विमल कुमार, सर्वेश तथा एक सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button