उत्तर प्रदेशलखनऊ

सक्षम के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर एवं ग्राहक जागरूकता गोष्ठी आयोजित

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
30 अप्रैल 2023

#बिधूना,औरैया।

तहसील बिधूना के अन्तर्गत ग्राम नूराबाद में क़ुदरकोट इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के तत्वाधान स्वास्थ्य शिविर एवं ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया गया, इस अवसर पर इण्डियन ऑयल कारपोरेशन के अधिकारी कौशल कुमार जी सहायक प्रबंधक एलपीजी बिक्री क्षेत्र इटावा भी मौजूद रहें, कौशल कुमार जी के मार्गदर्शन में ग्राहक जागरूकता कैम्प एवं डॉक्टर अर्जुन सिंह जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी कौशल कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सक्षम 2023 के अन्तर्गत हमे गाँव आने का मौका मिला एवं सामाजिक कार्य स्वास्थ्य शिविर ग्राहक जागरूकता को भव्य आयोजन क़ुदरकोट एजेंसी द्वारा कराया गया यह सराहनीय है। एजेंसी संचालक को चाहिए कि वह ऐसे सामाजिक कार्यक्रम जागरूकता शिविर व स्वास्थ्य शिविर अनवरत जारी रखे, इससे ग्रामीणों में एलपीजी के प्रति सजगता आयेगी। उन्होंने कहा कि सक्षम 2023 के दौरान दिनांक 24 अप्रैल 2023 से 08 मई 2023 तक की जाने वाली मुख्य गतिविधियाँ हमारे वितरक बन्धु करते हैं, उसमें प्रमुखतः से एलपीजी के कुशल और सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना, एलपीजी वितरको द्वारा एलपीजी पंचायतों का संचालन करना, ग्राहकों के साथ एलपीजी और उज्ज्वला योजना की सुरक्षा और संरक्षण युक्तियों और लाभों पर चर्चा करना, एलपीजी लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना, एलपीजी उपयोगकर्ताओं को प्रश्नावली परिचालित करना, एलपीजी बचत युक्तियों पर एलपीजी डिलीवरी बॉयज का प्रशिक्षण आदि सामाजिक कार्य किये जाते हैं, इस अवसर पर एजेंसी संचालक अभिषेक मिश्रा ने बताया कि आज आयुष्मान भारत दिवस भी हैं तो इस दिन की विशेषता को साकार करते हुये आपके ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन कराया जा रहा हैं, आप सभी से अपील है कि गैस सुरक्षा के नियमों का अवश्य पालन करें। अवसर पर अर्जुन सिंह आदि अधिकारियों के साथ भारी संख्या में उपभोक्ता मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button