उत्तर प्रदेशलखनऊ
नगर पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस और पैरा मिलिट्री ने फ्लैग मार्च किया।
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ
उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा
GT-7 0008
प्रयागराज मेजा रोड़ में नगर पंचायत चुनाव 2023के मद्देनजर शनिवार को सिरसा सहित आसपास के अन्य चौराहे पर उप जिलाधिकारी मेजा अभिनव कनौजिया के नेतृत्व में एसीपी विमल कुमार मिश्र,कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र व चौकी इंचार्ज सिरसा जगदीश कुमार व इलाकाई पुलिस और बीएसएफ की बटालियन की कंपनी के कमांडेंट फोर्स ने फ्लैग मार्च किया।बता दें कि नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर टाउन एरिया सिरसा में पुलिस और पैरा मिलिट्री ने मार्च किया। उन्होंने साउंड के माध्यम से चुनाव में होने वाले गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।