उत्तर प्रदेश

नगर पंचायत फफूँद के कूड़ा डंपिंग स्थल में लगी आग !

दो माह में लगभग दस से बारह बार लग चुकी है आग

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया

जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद। . 27 अप्रैल 2024 #फफूंद,औरैया। .नगर के मुरादगंज तिराह पर औरैया मार्ग पर बने कूड़ा डंपिंग स्थल पर बीती रात्रि अचानक आग लग गई आग की लपटें देख वहां से गुजर रहे राहगीरो ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
नगर पंचायत फफूंद की तरफ से नगर का निकलने वाला कूड़ा डंप करने के लिए मुरादगंज तिराह से 100 मीटर दूर औरैया मार्ग पर कूड़ा डंपिंग स्थल बनाया गया है। कूड़ा डंपिंग स्थल पर शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे अचानक आग लग गई आग धीरे धीरे सुलगती रही और उसने विक्राल रूप धारण कर लिया आग की लपटें देख वहां से गुजर रहे राहगीरो के देखने पर उन्होंने तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड एवम नगर पंचायत को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के वाद आग बुझा पाई। आग बुझने के लगभग एक घण्टे वाद नगर पंचायत का पानी का टैंकर आया। कूड़ा डंपिंग स्थाल पर दो माह में लगभग 10 से 12 बार आग चुकी है, कूड़ा डंपिंग स्थल के पास ही किसानो की पकी गेंहू की फसल भी खेतो में खड़ी है, जिससे किसानो को चिन्ता सताने लगी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button